टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच की मांग

( 4496 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 17 08:05

नई दिल्ली । टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच की मांग की गई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली की हैदराबाद में प्रशासकों की समिति (सीओए) तथा बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बैठक में यह मांग रखी गई। बैठक में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी मौजूद थे। इस बैठक में ग्रेड ‘‘ए’ खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध में 150 प्रतिशत बढ़ोतरी करने और सहयोगी स्टाफ के वेतन में पर्याप्त वृद्धि करने की सिफारिश की गई थी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी कोच रखने की भी मांग की गई। टीम के कोच अनिल कुंबले विश्व स्तरीय लेग स्पिनर रहे हैं और टेस्ट क्रि केट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.