बीसीसीआई के घरेलू और बाहरी प्रारूप को मिला समर्थन

( 4046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 17 08:05

मुंबई । रणजी ट्रॉफी में एक साल तक प्रयोग के तौर पर तटस्थ स्थानों पर मैच कराने के फैसले के बाद मंगलवार को बीसीसीआई के कप्तानों और कोचों के सम्मलेन के भागीदारों ने फिर घरेूल और बाहरी प्रारूप अपनाने का समर्थन किया। रणजी ट्रॉफी के एक कप्तान ने दो घंटे तक चली बैठक के समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘अधिकतर कप्तान और कोच फिर से घरेलू और बाहरी प्रारूप के पक्ष में थे।’ बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस बैठक में बीसीसीआई टूर्नामेंटों के प्रत्येक पहलू पर विचार किया गया। चौधरी ने कहा, ‘‘दोनों प्रारूपों के समर्थन में विचार व्यक्त किए गए। इन्हें अब तकनीकी समिति के सामने रखा जाएगा और फिर आम सभा के पास जो इस पर अंतिम फैसला करेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.