एलयूएच की दूसरी प्रतिकृति की पहली उड़ान सफल

( 3612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 17 07:05

बेंगलुरू। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) की दूसरी प्रतिकृति का मंगलवार को यहां सफलतापूर्वक पहला उड़ान परीक्षण किया गया। एचएएल ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर को मुख्य टेस्ट पायलट विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) उन्नी के पिल्लई और टेस्ट पाइलट विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनिल भंभानी ने कल करीब 22 मिनट तक इसे उड़ाया और इस दौरान उन्हें कोई गड़बड़ी नहीं मिली। एलयूएच के दूसरे प्रोटोटाइप की उड़ान इसके पहले प्रोटोटाइप हिंदुस्तान टबरे ट्रेनर-40 (एचटीटी-40) की 19 मई को हुई उड़ान के बाद हुई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.