भारत इस्रइल से लेगा मिसाइल रक्षा पण्राली

( 4347 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 17 07:05

इस्रइल की सरकारी इस्रइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने कहा है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ संयुक्त रूप से किए गए 63 करोड़ डॉलर के समझौते के तहत इस्रइल भारतीय नौसेना के चार पोतों के लिए लंबी दूरी की आधुनिक वायु और मिसाइल रक्षा पण्राली की आपूत्तर्ि करेगा। समझौते की घोषणा ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई माह में संभवत: इस्रइल के दौरे पर जा सकते हैं। इस्रइल ने पिछले महीने अपना अब तक का सबसे बड़ा दो अरब डॉलर का सौदा किया था जिसके तहत वह भारतीय सेना और नौसेना को मिसाइल रक्षा पण्राली की आपूत्तर्ि करेगा। इस सौदे में 1.6 अरब डॉलर का सबसे बड़ा हिस्सा आईएआई का है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.