द्वादश कल्याण महाकुंभ का कल देंगे भावभरा आमन्त्रण

( 3069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 17 09:05

चित्तौडगढ । मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेदपीठ के द्वादश कल्याण महाकुम्भ का भावभरा आमंत्रण कल्याण नगरी सहित देश एवं प्रदेश के हजारों कल्याण भक्तों को रविवार को दिया जायेगा। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि महाकुम्भ के तहत २८ मई को महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर कल्याण नगरी से दुर्ग तक विशाल आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा तथा ११ से १७ जून तक कल्याण नगरी में सात दिवसीय महाकुम्भ के दौरान ११ जून को विशाल एवं भव्य कलश व शोभायात्रा, १२ से १७ जून तक ५१ कुण्डिय पितृ जनार्दन महायज्ञ, ११ से १७ तक ब्रह्मपुराण कथा, आषाढ कृष्णा अष्टमी को ठाकुर जी के दिव्य दर्शन यज्ञ की पूर्णाहूति, मातृ-पितृ पूजन एवं कई धार्मिक अनुष्ठान व भजन संध्याओं के आयोजन में लाखों लोगों की भागीदारी के दिये ठाकुर जी की ओर से प्रत्येक परिवार को पुष्प एवं पीले चावल भावभरे आमन्त्रण के रूप में दिये जायेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि २८ मई की विशाल आध्यामिक कल्याण पदयात्रा में शामिल हजारों कल्याण भक्तों के स्वागत सत्कार तथा ठाकुर जी के रथ की पूजा अर्चना के लिये मांगरोल, भावलिया, रावलिया, सतखण्डा, शम्भुपुरा, अरनियापंथ, जालमपुरा, ओरडी, ओछडी सहित मार्ग के सभी ग्रामवासियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की जा रही है, वहीं चित्तौडगढ पहुंचने के बाद दुर्ग मार्ग स्थित कल्ला जी छतरी तक पूरे मार्ग में कल्याण भक्तों के स्वागत सत्कार के लिये शहर के धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारी प्रतिष्ठानों द्वारा भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.