स्वच्छता के तहत किया श्रमदान

( 3031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 17 09:05

जैसलमेर | सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालचय, जेसलमेर द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत नेहडाई एवं उप-स्वास्थ्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आज अटल सेवा केन्द्र पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छ आगँन-स्वच्छ द्वार कार्यक्रम पर गांव की ग्रामीण महिलाओं एवं प्रबुध व्यक्तियों की उपस्थिति में श्रमदान का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत नेहडाई के उप-सरंपच नसीर खां, समाजसेवी रेवन्तसिह सांखला, नरपतराम, क्षेत्री प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाइ्र प्रमुख के० आर० सोनी, ग्रामीण एवं प्रबुध व्यक्ति नेनुराम, शिवसिह, नाजु, कविता, कुन्ता के साथ कई ग्रामीण महिलाओं ने श्रमदान किया तथा इसी अवसर पर समाजसेवी रेवन्तसिह ने कहा कि स्वच्छता का पालन करने बाहर के अधिकारी आकर हमारे साथ स्वच्छता अभियान चलते है यह हमारे लिये अच्छी बात नही है । गांव के युवाओ को भविश्य में ना तो गंदगी करनी है ना ही गंदगी करने देनी है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.