महिला उत्पीडन पर कडे कानुन के लिये किया अनशन

( 6577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 May, 17 08:05

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीयों ने तुडवाया अनशन

चित्तौडगढ / देश एवं प्रदेश में बढते हुये महिला उत्पीडन पर दोषीयों के खिलाफ कडी कार्यवाहि एवं सजा में भी कडे प्रावधान के लिये संशोधन करने की मांग को लेकर राजेन्द्रसिंह डगला का खेडा ने गुरूवार प्रातः से अनशन प्रारंभ किया। बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा कम हो इस उ*े६य को लेकर किये गये इस अनशन की सुचना मिलने पर भारतीय जनता यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, पं.स. सदस्य रणजीत सिंह भाटी, सदर थानाधिकारी शवलाल मीणा, यूवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष भुपेन्द्रसिंह भाटी ने अनशन स्थल पर पहच कर शु्क्रवार शाम को 36 घंटे पुराना अनशन ज्युस पिलाकर तुडवाया साथ हि अनशनकर्ता का उपरना औढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, अनशन स्थल पर सभी लोगो ने महिला हिसंा एवं उत्पीडन पर कडे कानुनी प्रावधानों के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग का समर्थन किया,। साथ हि यूवामोर्चा के रतनलाल, महिपाल सिंह शवांग जोशी,लादूलाल टांक,दौलतसिंह तुरकीया आदी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.