मिली राहत और छाई खुशी

( 10400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 17 08:05

संयुक्त सचिव यूडीएच व संभागीय आयुक्त ने शिविर का लिया जायजा

मिली राहत और छाई खुशी देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत जेडीए परिसर में लग रहे शिविर में राहत बरस रही है। संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी व नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त सचिव जगजीत सिंह मोगा ने गुरुवार को शिविर का जायजा लिया व फीड बैक लेकर आवश्यक दिषा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि जेडीए पश्चिम जोन में ग्राम चौपासनी के खसरा संख्या 111 व 112, झरणा विहार, राजीव गांधी नगर योजना व पत्रकार कॉलोनी चौखा के आवेदन बुधवार को प्राप्त किए गए थे। इन आवेदन पत्रों का निस्तारण करके गुरुवार लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, बेचान अनुमति, निर्माण अनुमति व पट्टे आदि जारी किए गए।
संभागीय आयुक्त व यूडीएच के संयुक्त सचिव जेडीए अध्यक्ष प्रो. डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड के नेतृत्व में चल रहे इस शिविर में पहुंचे। जेडीए आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा व उपायुक्त राजेन्द्र सिंह राठौड ने उन्हें शिविर में निस्तारित किए जा रहे प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपसचिव व संभागीय आयुक्त शिविर में बनाए गए विभिन्न अनुभागों यथा- 90, शाखा, भवन निर्माण अनुज्ञा, आयोजना, राशि जमा केन्द्र आदि पर गए और फीडबैक लिया। उन्होंने कई लोगों से बातचीत भी की और शिविर की व्यवस्थाओं व कार्य निस्पादन को लेकर संतोष जताया। बाद में संयुक्त सचिव ने जेडीए अध्यक्ष प्रो. डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड ने साथ बैठक खुद लोगों की सुनवाई भी की। राठौड ने दो लोगों को पट्टे भी सौंपे। चौपासनी गांव के खसरा सं. 118 के मामले में तत्काल कार्यवाही करने व संबंधित को राहत प्रदान करने के कडे निर्देश भी दिए। शिविर में आए चौपासनी क्षेत्र के पुखराज सांखला ने पट्टा लेने के बाद कहा कि सबसे बडी बात यह है कि लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड रहे हैं। सभी काम एक ही जगह होने से काफी राहत मिल रही है। ऐेसे शिविर बार-बार लगने चाहिए। न्यू पावर हाउस रोड के बीएल खत्री भूखण्ड के पट्टे के मामले को लेकर शिविर में आए थे। उनका कहना था कि रेस्पोंस अच्छा है। सभी अधिकारी एक जगह मिल जाने से लोगों को राहत मिल रही है। जेडीए सचिव अरूण कुमार पुरोहित, उपायुक्त अनवर अली व श्रवण सिंह समेत अन्य अधिकारी, तहसीलदार व कर्मचारी शिविर में मौजूद थे। शुऋवार को जोन दक्षिण के खसरा संख्या 149, 150/4 ग्राम सांगरिया के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे जिनका निस्तारण 20 मई शनिवार को किया जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.