प्रदेश के हर जिलास्तर पर होनी चाहिए आधुनिक लैब : बनवारी

( 11091 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 May, 17 09:05

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि वुरुक्षेत्र में पानी के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए आधुनिक लैब की स्थापना की गईं है। इस लैब की तर्ज पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में लैब होनी चाहिए। अब इस लैब में आम व्यत्ति भी पीने के पानी की जांच करवाने के बाद विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बच सवेंगे। इस लैब में विभागीय अधिकारियों द्वारा पानी के स्वास्थ्य की तुरंत रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाईं जाएगी।

जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल सोमवार को सेक्टर 10 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यांलय में पानी जांच लैब और सौंदर्यंकरण एवं प्रथम तल का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जन स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री वृष्ण बेदी, लाडवा विधायक डा. पवन सैनी ने जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित आधुनिक पानी जांच लैब व कार्यांलय सौंदर्यंकरण एवं प्रथम तल का विधिवत रुप से उद्घाटन किया।

इसके उपरांत राज्यमंत्री ने लैब का अवलोकन कर तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आम नागरिकों को भी पानी को टेस्ट करवाने के प्रति जागरुक करेंगे। जब प्रत्येक व्यत्ति अच्छा पानी पीएगा तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बच सकेगा। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग की पानी जांच लैब का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे सुंदर आधुनिक और अदभुत लैब स्थानीय अधिकारियों स्थापित की गईं है।

इस लैब में मानसून से पहले और बाद के पानी के नमूनों की जांच वैमिकल और बेक्टिरियल जांच की जा रही है। इस लैब ने दोनों विषयों को लेकर 6 हजार पानी सैम्पल जांच करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। इस लैब में पानी के 11 तरह के पैरामीटर जिनमें टोटल डिस्लाड, सालिड, हार्डनैस, वैल्शियम, मैगिAश्यम, सल्पेट, पीएच, एलकलिनीटी, क्लोराईंड, नित्राक, आयरन, फ्लयूराईंड आदि को चैक किया जाता है। अगर पानी के नमूनों में कोईं कमी पाईं जाती है तो उसे पूरा करने का कार्यं किया जाता है। पत्रकारों के एक प्राA का जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीने के पानी की पाईंप लाईंन को सूचना मिलने पर ठीक किया जाता है, लेकिन अभी वुछ लोगों ने अवैध रुप से पानी के कनैक्शन चलाए जा रहे है, जिससे कईं बार लीकेज होने से पानी गंदा आता है।

इसलिए लोगों को इस संवेदनशील मामले के प्रति जागरुक होना चाहिए।

राज्यमंत्री वृष्ण वुमार बेदी ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विभागीय टयूबवैलों के अलावा आम नागरिकों के पीने के पानी के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर की जानी चाहिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.