“आगाज” में रंगारंग संास्कृतिक संध्या का आयोजन

( 17422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 17 21:05

संस्थान के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम “आगाज” में रंगारंग संास्कृतिक संध्या का आयोजन

“आगाज”  में रंगारंग संास्कृतिक संध्या का आयोजन उदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान अपने स्थापना के 22वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम “आगाज” का आयोजन चित्र्कूट नगर, आर.टी.ओ. के पास स्थित संस्थान के नये परिसर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि हैलो किड्स की निदेशिका डॉ. ममता धूपिया एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. संजय गांधी थे।
इस अवसर पर सह-आयोजक एन.आई.सी.सी. की निदेशिका डॉ. स्वीटी छाबडा एवं अशोका पैलेस के निदेशक मुकेश माधवानी उपस्थित थे। इस अवसर पर बॉलीवुड गायिका, कलाकार एवं मॉडल मौमिता चौधरी ने अपनी सुरीली आवाज मे ंफिल्मी एंव गैर फिल्मी गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया।
संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉ. ए. एन. माथुर ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस के सुअवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम “आगाज” का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रोत्साहन-मेधावी छात्र् पुरस्कार समारोह का भी आयोजन रखा गया है जिसमें लगभग 240 विद्यार्थियों को, जो कि उदयपुर की 20 स्कूलों से आये उनको अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया जबकि गत वर्ष भी ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान ने अपने स्थापना दिवस पर एक्शन उदयपुर स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था।
इससे पूर्व कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि डॉ. ममता धूपिया, डॉ. संजय गांधी, ऐश्वर्या संस्थान की प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह, सह-आयोजक डॉ. स्वीटी छाबडा एवं मुकेश माधवानी द्वारा दीप प्रज्जवलन व गणेश वन्दना के साथ किया। स्वागत की रस्म महाविद्यालय के विद्यार्थियों छात्र शुभ्रा भट्टाचार्या एवं धनपाल कुम्हार के द्वारा अदा की गई।
उप-प्राचार्य श्रीमती रक्षा शर्मा ने बताया कि संस्थान जो कि राजस्थान सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय और अन्य सरकारी निकायों से मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय मोहनलाल सुखाडया वि८वविद्यालय से स्थाई सम्बद्धता प्राप्त है। इसके साथ ही यू.जी.सी. ने 2 एफ और 12 बी के तहत भी महाविद्यालय को मान्यता प्रदान की है। वर्ष 2015 राष्ट्रीय आंकलन और प्रत्यायन परिषद् (नेक) द्वारा महाविद्यालय का अवलोकन कर शिक्षा के उत्कर्ष संचालन को देखते हुए “बी” ग्रेड प्रदान की है। संस्थान द्वारा कला, विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, कॉमर्स और मैनेजमेंट संकाय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिर्गी की पढाई करवाई जा रही है। इसके साथ ही संस्थान की वर्षपर्यन्त गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण भी बताया।
इससे पूर्व सेलिब्रिटी नाईट के सेलिब्रेशन के लिए गायक, कलाकार एवं मॉडल मौमिता चौधरी का स्वागत ऐश्वर्या संस्थान की प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह, मुख्य अतिथि डॉ. ममता धूपिया, डॉ. संजय गांधी, सह-आयोजक डॉ. स्वीटी छाबडा एवं श्री मुकेश माधवानी ने किया। मौमिता चौधरी ने लडकी ब्यूटीफुल कर चुल.....गाने से कार्यक्रम की शुरूआत की और अपनी सुरीली आवाज के जादू से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मई महिने की तपती गर्मी में मौमिता ने अपने सुरों के जादू से सभी को भीगो दिया। उन्होंने हम्मा हम्मा......, लैला मैं लैला......, गंदी बात......., मै तेरा-मै तेरा जबारा फैन....., सुबह होने ना दे......,सूरज डूबा है यारों......, मोहब्बत बरसा देने तू......, चना मैरेया...., बूलेया...., ये मेरा दिल मिक्स......, जिया रे..... के साथ ही पंजाबी मिक्स, रेट्रो मिक्स गानों से “आगाज” की शाम को सुहाना बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मोहम्मद शमील शेख ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म विद्यार्थियों मेहनाज एवं मोहित वैष्णव ने अदा की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.