मधुमेह जांच, जराजन्य रोग निवारण एवं योग शिविर शुरू

( 17950 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 17 09:05


उदयपुर, 9 मई/राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय भट्टियानी चौहट्टा उदयपुर मे मंगलवार को लगे एक दिवसीय डायबिटीज जांच शिविर में 73 लोगांे का परीक्षण कर जनसामान्य को मधुमेह के कारण, लक्षण तथा व्याधि की रोकथाम हेतु डॉ. विजय कुमार शुक्ल द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. बाबू लाल जैन ने शिविर का शुभारम्भ कर डायबिटीज, मोटापा एवं हृदय रोग मे संबध को विस्तार से समझाया। शिविर मे 21 वृद्धजनांे का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण डॉ. विजय कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। जरावस्था केन्द्र प्रभारी ने बताया की आगामी छः दिनो तक जरावस्था के रोग जैसे वातव्याधि, मधुमेह, हृदय रोग, अस्थि विकृति, स्त्री रोग तथा जरावस्था में होने वाले मनोरोग के बारे मे परामर्श देकर औषध वितरण किया जाएगा। इस दौरान 27 लोगो को विभिन्न आसन तथा प्राणायाम भी कराये गए। योग प्रभारी डॉ.इकबाल खान गौरी ने बताया कि मधुमेह मे मण्डूकासन, वक्रासन, अर्द्ध मस्त्स्येन्द्रिय आसन, कुक्कुटासन, कपालभाति, सूर्यभेदी, भस्त्रिका, भ्रामरी, प्राणायाम से लाभ मिलता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.