किरण माहेश्वरीनेशहर म दौरा कर मौका मुआयना किया

( 16225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 May, 17 07:05

उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरीनेशहर म दौरा कर मौका मुआयना किया

किरण माहेश्वरीनेशहर म दौरा कर मौका मुआयना किया उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शहर में विभिन्न स्थान पर विकास की सम्भावनाओं के मद्देनजर मका मुआयना किया और मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारी को आव८यक दिशा निर्देश दिए ,वही उच्चाधिकारीयों के साथ शहर में आव८यक विकास कार्यो की समीक्षात्मक बैठक की एवं आव८यक निर्देश भी दिए। बैठक में सभापति सुरेश पालीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बृजमोहन बैरवा ,उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, पीडब्ल्युडी अधिक्षण अभियन्ता अशोक शर्मा, अधिक्षक अभियन्ता एन.एल.वर्मा ,नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय , एईएन व अन्य अधिकारी गण मौजुद रहे।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि शहर में सोमनाथ चौराहा से टीवीएस चौराया तक बनने वाले गौरव पथ निर्माण सम्बंधी समीक्षात्मक चर्चा की जिसमें मंत्री माहेश्वरी ने कार्य प्रगति की जानकारी ली और पेड शफ्टिंग भूमि अधिग्रहण व अन्य पहलुओं पर आव८यक निर्देश दिए मौके पर भूमि अधिग्रहण सम्बंधी पक्षकार के साथ मंत्री माहेश्वरी ने चर्चा कर आव८यक पहलु से अवगत करवाया और उनकी सहमति चाही जिस पर उनहोने सकारात्मक जवाब दिया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने शहर मे अन्य विकास कार्यो के लिए मौका मुआयना किया जिसमें
द्वारकेश चौराया समीप व कांकरोली पुलिस चौकी पर मौका देखा - मंत्री माहेश्वरी ने स्टेशन रोड स्थित द्वारकेश सर्कल के विस्तारिकरण व सडक चौडाई के मद्देनजर मौका देखा मौके पर द्वारकाधीश मन्दिर मण्डल की द्वारकेश वाटिका के आगें की दिवार को पिछे करवा जगह छोडने व विठ्ठल विलास बाग के कॉर्नर को चौडा करनें की सम्भावना के तहत मन्दिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल को मौके पर अवगत करवा उच्चाधिकारीयो को बताने की बात कहते हुए स्वीकृति चाही। मौके पर नगरपरिषद आयुक्त को प्लान के साथ एस्टीमेंट बना मन्दिर अधिकारी को देने के निर्देश भी दिए। म्ंात्री माहेश्वरी ने कांकरोली पुलिस चौकी का मौका देख आरएसईबी इन्क्वायरी ऑफीस से खुशी बैंक व इरीगेशन गार्डन जाने वाली सडक तक वाली गली की चौडाई बढाने के तहत आव८यक निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा उपसभापति अर्जुन मेवाडा भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल , नगर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र टेलर , ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महेश आचार्य, नगर महामंत्री गिरिराज कुमावत , पाषर्द निरोफर बानो ,पाषर्द राजेश पालीवाल , कुलदीप पुर्बिया, पाषर्द हिम्मत कुमावत, पाषर्द कुशलेन्द्र दाधिच , लक्ष्मण मौर्य व कई जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता साथ रहें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.