आर्थोराइटिस सेंटर की शुरूआत, १० तक मिलेगा निशुल्क उपचार

( 25290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 17 20:05

जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में संभाग के पहले आर्थोराइटिस सेंटर की शुरूआत, १० तक मिलेगा निशुल्क उपचार

उदयपुर। जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में बुधवार को संभाग के पहले आर्थोराइटिस (रह्मेटोलॉजी क्लिनिक) सेंटर और पैन क्लिनिक की विधिवत शुरूआत हुई। यहां १० मई तक रोगियों को डॉ. मोहित गोयल और डॉ. नेहा गोयल निशुल्क उपचार देंगे।
बेडवास स्थित जीबीएच जनरल हॉस्पीटल में बुधवार सुबह प्राचार्य डॉ. एसके कौशिक, उपप्राचार्य डॉ. विनय जोशी, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा, ग्रुप डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेस डॉ. दिनेश शर्मा ने रह्मेटोलॉजी क्लिनिक की विधिवत शुरूआत की। यह दक्षिणी राजस्थान का पहला केंद्र होगा जह जोड एवं गठिया सहित दर्द निवारण के लिए बिना ऑपरेशन इलाज किया जा सकेगा। आर्थोराइटिस सेंटर में फोर्टिस दिल्ली से रह्मेटोलॉजी में फैलोशिप कर चुके गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित गोयल सेवाएं देंगे। इसी तरह पैन क्लिनिक में गंगाराम हॉस्पीटल से दर्द निवारण में पोस्ट डाक्टरेट (पी.डी.सी.सी) और दिल्ली पैन मैनेजमेंट सेंटर से फैलोशिप (एफआईपीएम) कर चुकी जीबी पंत हॉस्पीटल दिल्ली की दर्द निवारण विशेषज्ञ डॉ. नेहा गोयल सेवाएं देंगी। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि दोनों डॉक्टर १० अप्रैल तक निशुल्क परामर्श व उपचार देंगे।

इन्हें मिलेगा फायदा
आर्थोराइटिस क्लिनिक में गठिया, जोडों में दर्द, सूजन, जकडन सहित उंगलियों में नीलापन, त्वचा कसने के साथ श्वास लेने व निगलने में तकलीफ, गर्मी में चेहरा लाल होना, बाल गिरने, मुंह, जननांग, पैर में छाले (अल्सर) आंखों व मुंह में खुश्की, खून व प्लेटलेट की कमी, आंसू व लार बनाने वाली ग्रंथी में सूजन, आंख में दर्द, लालपन या धुंधला दिखने वाले मरीजों को उपचार मिलेगा। क्लिनिक में नवीनतम तकनीक, जांच व अल्ट्रासाउंड व व्यायाम से इसका इलाज संभव होगा। इसी तरह पैन क्लिनिक में कमर, गर्दन, कैंसर के दर्द, नसों में दर्द जैसे ट्राइजेमिनल न्यूरल्जिया, जोड दर्द, खेल के दौरान चोट के शेष दर्द व लिगामेंट की चोट का इलाज बिना ऑपरेशन संभव होगा। इसमें अत्याधुनिक तकनीक ओजोन, प्लेटलेट रिच प्लाज्मा, रेडियोफि्रक्वेंसी आदि से उपचार किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.