इण्डोनेशिया के डॉ.टेड्डी एवं जयपुर के डॉ.प्रशान्त को न्यूरोइन्टरवेंशन में फेलोशिप

( 24352 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 17 17:05

इण्डोनेशिया के डॉ.टेड्डी एवं जयपुर के डॉ.प्रशान्त को  न्यूरोइन्टरवेंशन में फेलोशिप उदयपुर पेसिफिक मेडीकल विश्वविधालय के अर्न्तगत संचालित एक बर्षीय फैलोशिप इन स्ट्रोक एण्ड इण्टरवेंशन न्यूरोलॉजी प्रोग्राम के तहत इण्डोनेशिया के डॉ.टेड्डी विजातमिको एवं जयपुर के डॉ.प्रशान्त सिंह को पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइन्स के डॉयरेक्टर डॉ.अतुलाभ वाजपेयी के दिशानिर्देशन में फैलोशिप अवार्ड की गईं।
इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉलिस्ट डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि यह फैलोशिप भारत के प्रसिद्ध एवं ख्यातनाम इन्टरवेंशनल एवं एण्डवेस्कूलर न्यूरोसर्जन डॉ.अनिल पांडुरंग कारापुरकर,ब्रिचकैंडी हॉस्पीटल एवं शैफी हॉस्पीटल मुम्बई की उपस्थिति में प्रदान की गई। इस अवसर पर पहले दोनो चिकित्सकों नें पावर पाइन्ट के माध्यम से अपना प्रिजेन्टशन दिया एवं मौखिक परीक्षा में सन्तुष्ट होने के वाद ही उन्हें फैलोशिप अवार्ड की गई। इस अवसर पर पेसिफिक मेडीकल विश्वविधालय के वाइस चॉसलर डॉ.डी.पी.अग्रवाल,रजिस्ट्रार ए.एल.सहलोत,सभी विभागो के विभागाध्यक्ष सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें।
इस दौरान डॉ.अनिल पांडुरंग कारापुरकर ने पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्स का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान डॉ.कारापुरकर ने डॉ.वाजपेयी एवं उनकी टीम के साथ पीसीएनएस में उपलब्ध न्यूरों आईसीयू,स्ट्रोक यूनिट,ऑपरेशन थियेटर एवं कैथलैब प्रंशसा करतें हुए इसे देश के चुनिन्दा सेन्टर में एक बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.