नर्सिंग छात्रों का शपथग्रहण समारोह आयोजित

( 21279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 17 09:05

नर्सिंग छात्रों का शपथग्रहण समारोह आयोजित उदयपुर। वेंकटेश्वर स्कूल ऑफ नर्सिंग उमरडा, उदयपुर में जीएनएम नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें छात्रों को मरीज की सेवा, मरीज के प्रति दया भावना और नर्सिंग आदर्शों व सिद्धान्तों के अनुरूप कार्य करने की शपथ साई तिरुपति विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार देवेंद्र जैन द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने कहा कि नर्सिंग सेवा मानव की सबसे बडी सेवा है। इसके लिए सेवाधारी को पूरे समर्पण और सहानुभूति के साथ रोगी का आत्मविश्वास जीतना चाहिए। इसी से हॉस्पिटल की लोकप्रियता भी जुडी हुई है। हमारा प्रयत्न ऐसा हो कि जो भी रोगी यहां आए वह शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।
रजिस्ट्रार देवेंद्र जैन ने कहा कि हर मरीज अपने साथ सद्भाव और सद्व्यवहार की अपेक्षा रखता है। कभी-कभी दवा से भी अधिक सेवा करने वाले का मृदुल व्यवहार अधिक कारगर असर करता है इसलिए नर्सिंग कर्मचारियों को रोगी की सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देना चाहिये।
इस अवसर पर पीआईएमएस के मेडिकल सुपरिडेंट डी. आर. माथुर तथा वेंकटेश्वर स्कूल ऑफ नर्सिंग के पिं*सिपल मोहित जैन उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.