पीडतों की सेवा भारत की परम्पराःगोयनका

( 12652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 17 09:04

अतिथियों का स्वागत संस्थान संस्थापक कैलाष ’मानव‘ व अध्यक्ष प्रषान्त अग्रवाल ने किया। निदेषक वंदना अग्रवाल ने उन्हें संस्थान के सभी सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।

पीडतों की सेवा भारत की परम्पराःगोयनका उदयपुर नारायण सेवा संस्थान का षनिवार को नेपाल के प्रमुख उद्यमियों के समूह ने अवलोकन किया और निःषुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए भर्ती देष के विभिन्न भागों के बच्चों से भेंट की। साउथ-ईस्ट एषिया भाजपा के प्रभारी सोहन गोयनका ने दिव्यांग सर्जरी षिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्व हिन्दू परिशद, राजस्थान के प्रभारी श्री किषोरदास ने की। गोयनका ने कहा कि पीडतों की सेवा भारत की पुरातन संस्कृति की परम्परा है। निःषक्त एवं निराश्रित जन के षिक्षण-प्रषिक्षण और पुनर्वास से उनकी प्रतिभा का राश्ट्र के विकास में योगदान सुनिष्चित करना समय की मांग है।
विषिश्ट अतिथि नेपाल से आए प्रमुख उद्यमी षषिकान्त खेतान, षिवरतन सारंग, जावा लामी छाने एवं षंकर धीमीरे थे। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत संस्थान संस्थापक कैलाष ’मानव‘ व अध्यक्ष प्रषान्त अग्रवाल ने किया। निदेषक वंदना अग्रवाल ने उन्हें संस्थान के सभी सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.