ट्रेनिंग में आने पर ही सैलेरी के साथ इंक्रीमेंट मिलेगा

( 4274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 11:04

बीकानेर/शिक्षकोंको पढ़न-पठान के नए तरीकों से अवगत करवाने के लिए हर वर्ष की तरह शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश में आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का शिड्यूल निर्धारित कर दिया है।
वहीं प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों की गैरमौजूदगी को इस बार गंभीरता से लिया गया है। आगामी मई माह में शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों का सैलेरी के साथ-साथ इंक्रीमेंट भी रोका जाएगा। इसके अलावा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी होंगे। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ.जोगाराम ने इस संबंध में समस्त डीडी - डीईओ को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल वर्तमान में संदर्भ शिक्षक (एमटी) की ट्रेनिंग चल रही है।
बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले सहित अजमेर , बूंदी, चितौडग़ढ़, डूंगरगढ़, जालोर और झालावाड़ में चयनित एमटी आधे भी नहीं पहुंचे। उपस्थिति की रिपोर्ट परिषद तक पहुंचने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त डॉ.जोगाराम ने प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उधर, आवासीय शिविर को लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.