एचएम ने 2 शिक्षिकाओं को स्कूल से निकाला

( 4293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 11:04

भीलवाड़ा/ स्कूल में शिक्षकों द्वारा सजा के तौर पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने की घटनाएं लगभग थम गई हैं। लेकिन सुवाणा ब्लॉक के गाडरी खेड़ा उच्च प्राथमिक स्कूल में एक नया प्रकरण सामने आया है। यहां की संस्था प्रधान ने दो शिक्षिकाओं को स्कूल से बाहर निकाल दिया। शिक्षा विभाग ने स्कूल में शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल दोनों शिक्षिकाओं को बीईईओ ऑफिस में ड्यूटी देने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, गाडरी खेड़ा स्कूल में कार्यरत शिक्षिका रेखा सेन बीना असावा को संस्था प्रधान सरोज पारीक ने स्कूल से रवाना कर दिया। इसके बाद शिक्षिकाएं पीईईओ एवं प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछड़ा के पास पहुंची। पीईईओ के नहीं मिलने पर कलेक्टर को शिकायत करने पहुंची। जहां अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक मिले। जिन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। एडीईओ पारीक ने बीईईओ सुवाणा भागचंद जैन को बुलाया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाओं को अगले आदेश तक बीईईओ कार्यालय में लगा दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.