बिल में ब्याज की छूट 30 अप्रैल तक मिलेगी

( 3208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 10:04

चित्तौड़गढ़ | राज्य सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों में दी जाने वाली छूट की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होने पर अवकाश के दिन भी बिजली निगम के आफिस खुले रहेंगे।
एईएन ग्रामीण राकेश बसवाल ने बताया कि कोई भी घरेलू कृषि उपभोक्ता जिसका बिल बाकी है। वह सरकार द्वरा दी गई ब्याज पैनल्टी की छूट पूरा बकाया बिल एक साथ जमा करवा कर 30 अप्रैल तक ले सकता है। कटे हुए कनेक्शन आरसी फीस के अलावा बिना किसी अन्य शुल्क के चालू करवा सकते हैं। इसके लिए अवकाश के बावजूद आफिस शनिवार रविवार को बिल जमा करवाने के लिए खुले रहेंगे। एक मई से मूल राशि के साथ ब्याज भी जमा करवाना पड़ेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.