विशेष पिछड़ा वर्ग की 12 छात्राओं को दी स्कूटी

( 7229 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 10:04

अजमेर | महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण समारोह में विशेष पिछड़ा वर्ग की 12 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी वितरित की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भदेल ने कहा कि बालिकाओं ने मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त कर राज्य में समाज, जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है। इन बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के अवसर पर भारतीय संस्कृति में अबूझ सावे संपन्न किए जाने का प्रावधान है। समय के साथ इसमें कई प्रकार की बाल विवाह जैसी कुरीतियां शामिल हो गई हैं। वर्तमान में बाल विवाह कानूनी के साथ-साथ एक सामाजिक अपराध है। इससे दूर रहने के लिए समाज को जागरूक किया जाना आवश्यक है। महाविद्यालय की छात्रा अंजु ने कहा कि बालिका शिक्षा के माध्यम से बेटियां अपने पैरों पर खड़ा हो सकती हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.