फैथोलॉजी लैब में रेट रिस्ट नही मिली तो होगी कार्रवाई

( 2659 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 10:04

कोटा । सीएमएचओ डॉ. अनिल कौषिक ने जिले में चल रही सैंकडों प्राइवेट पैथोलोजी लैब संचालकों को निर्देष दिए हैं कि वे अपनी लेबोरेट्री पर मरीजों की होने वाली विभिन्न जांचों की रेट लिस्ट अपने संस्थान के मुख्य स्थान पर चस्पा करें। ताकि मरीजों को जांचों की दरों के बारे में जानकारी मिल सके। साथ ही लेब में नियमानुसार योग्य क्वालीफाईड डिग्रीधारी पैथोलोजिस्ट ही नियुक्त होने चाहिए। ऐसा नही मिलने पर क्लीनिकल स्टेबलिषमेन्ट एक्ट २०१३ संषोधन २०१५ के तहत संबधित लेब संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जावेगी। उन्होने बताया कि इस एक्ट के तहत सभी पैथोलॉजी सेन्टर्स को सीएमएचओ कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेषन करवाना भी अनिवार्य है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.