जिले में सोमवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

( 5990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

उदयपुर / राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 12 जुलाई 2017 तक की अवधि में राज्य में एक विशेष अभियान चलाया जाकर ग्राम पंचायतो के पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भूखण्डहीन पात्र व्यक्तियों को भूखण्ड आवंटित किये जा रहे हैं। इसी के तहत में सोमवार 1 मई को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों शिविरों का आयोजन कर पट्टा वितरण का कार्य किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार 1 मई को भीण्डर के मोतीदा व वाणियातलाई, मावली के खरताणा व फलीचड़ा, खेरवाड़ा के सकलाल व महूवाल, ऋषभदेव के गड़ावत, सलूम्बर के करावाली व माकड़सीमा, झल्लारा के जोधपुर खुर्द, सराड़ा के पीलादर, सेमारी के ईंटाली, गिर्वा के देबारी, कुराबड़ के साकरोदा, झाड़ोल के अटाटिया व पीलक, फलासिया के पीपलबारा, कोटड़ा के कोटड़ा, गोगुन्दा के समीजा, सायरा के ढूंढी, बड़गांव के रामा तथा लसाडिया के देवलिया ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.