जागरूक बनकर लुभावनी योजनाओं से बचें उपभोक्ता

( 9959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

उदयपुर / उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखने एवं उनके संरक्षण को लेकर जिला स्तरीय सतर्कता समिति (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) तथा जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की शुक्रवार को आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

जिला रसद अधिकारी जगमोहन सिंह ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया कि वे सिर्फ निजी क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विभिन्न कम्पनियों की लोक लुभावनी योजनाओं से बचते हुए अपने हितों को ध्यान में रख सेवाएं लें।

उत्पादों को परखें

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला रसद अधिकारी जगमोहन सिंह ने उपभोक्ता हित में बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता को चाहिये कि वह हमेशा वस्तु खरीदते समय उसका वजन, नाप-तौल की जाँच करें तथा उस वस्तु पर लिखी गई उत्पादन व उपभोग की अन्तिम तिथि अवश्य देख लें।

विद्युत शिकायतों के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता पुरुषोत्तम पालीवाल ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबंर 1800-180-6565 पर संपर्क कर अपनी शिकायत का समाधान करवा सकता है। इसमें पाँच तरह की शिकायत यथा विद्युत विभाग के कर्मियों के व्यवहार, ट्रांसफार्मर फेल होने, बिजली बन्द होने, बिजली मीटर बन्द होने व बिजली बिल में त्रुटि के संबंध में शिकायत की जा सकती है।

पेट्रोल-डीजल की जाँच के दौरान उपभोक्ताओं को शामिल करें

मारुति सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद झंवर ने सुझाव दिया कि पेट्रोलियम कम्पनी द्वारा समय-समय पर पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल की जाँच की जाती है, उस समय पेट्रोल पम्प पर उपस्थित उपभोक्ताओं को शामिल करें ताकि उपभोक्ताओं में विश्वास बना रहे।

उदयपुर से ओगणा की रोडवेज बस शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश

सदस्य डाड़मचन्द जैन के उदयपुर से ओगणा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस संचालन की मांग पर रोडवेज के दिनेश माथुर को पुनः बस चलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयेे। वहीं फलासिया में जीएसएस भवन के शुरू करने के बारे में एवीवीएनएल के अधिशाषी अभियन्ता पुरूषोत्तम पालीवाल ने वस्तुस्थिति की जानकारी कर जानकारी देने का आश्वासन दिया ।

उपभोक्ता संगठन सदस्य शंकर लाल पालीवाल (सरपंच डबोक) ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आने वाले पात्र उपभोक्ताओं के नाम जोड़ने की बात कही ताकि गरीब तबके के उपभोक्ता लाभान्वित हो सके। बैठक में शिक्षा, राजस संघ, सहकारी, बीएसएनएल, परिवहन, यातायात, पुलिस, उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, पीएचईडी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.