ठेकेदार-एन.जी.ओ. बैठक व श्रमिक पंजीयन शिविर 1 मई को

( 3598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा / विश्व श्रमिक दिवस पर हरिदेव जोशी रंगमंच में प्रातः 10 बजे बैठक रखी है। कार्यवाहक सहायक श्रम आयुक्त डॉ0 पीयूष पण्ड्या ने बताया कि बैठक में जिले के समस्त पंजीकृत/अपंजीकृत कॉन्टेªक्टर तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी/कार्यकर्ता को जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंमत्रित किया गया है। इस अवसर पर श्रमिक हितो पर वीडियो प्रदर्शन तथा वार्ता प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाआंे पर चर्चा होगी । उन्होंने सभी को सुझावो के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ दोपहर 1ः00 से सांय 5ः00 बजे तक श्रमिक कार्ड बनाने हेतु फार्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रमिकोे को फार्म भरवाया जायेगा, फार्म विभाग द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने श्रमिकों से आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, आदि साथ लाने को कहा है ताकि ई-मित्र पर ऑनलाईन फार्म भरने में असुविघा ना हो। हिताधिकारी के लिए आवेदन के आवश्यक फार्म भी शिविर स्थल पर उपलब्ध होगे जिसमें पूर्व से पंजीकृत श्रमिक भी आ सकते है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.