मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक

( 9417 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा | पंचायती राज, ग्रामीण विकास, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग राज्यमंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को प्रातः 11.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग को हस्तान्तरित सभी 5 विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक रखी गई है जिसमें राज्यमंत्री रावत उक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा बाद में छोटी सरवन की ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने सभी सम्बद्ध अधिकारियों को पूर्ण सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट पृथक से राज्यमंत्री को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यमंत्री धनसिंह रावत के विशिष्ट सहायक कैलाश नारायण मीना द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार राज्यमंत्री धनसिंह रावत 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 11.00 बजे आबापुरा में माता-पिता तीर्थ स्थान पर निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे तथा एक मई सोमवार को प्रातः 11.00 बजे विभिन्न ग्राम पंचायतों में पट्टा आवंटन अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.