वर्ष २००४ के नहरी फोटो फार्मो के तस्दीक व जांच का कार्य प्रारंभ

( 7069 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

जैसलमेर । पटवार मण्डल जैसलमेर (शहरी क्षेत्र ) के आवेदकों द्वारा वर्ष २००४ में उपनिवेशन विभाग में नहरी भूमि आवंटन के संबंध में आवेदन जमा कराए गए थे। उपनिवेशन विभाग द्वारा जारी फोटो फामेार् की तस्दीक एवं जांच का कार्य तहसीलदार जैसलमेर द्वारा गठित टीम द्वारा स्थानीय पटवार घर में प्रारंभ कर दिया गया है।
शहरी क्षेत्र के उन आवेदकों से अपील की गई हैं कि वे आवेदक स्वयं शहर स्थित पटवार घर में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/सबूत ,दो फोटो तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियाँ जमा कर तस्दीक करावें ताकि फोटो फार्म तस्दीक किया जा सकें।
शहर पटवारी ललितगिरी गोस्वामी ने बताया कि आगामी सात दिवस के अंदर फोटो फार्म तस्दीक करवाने के लिए आवेदक स्वयं को ही आवश्यक रुप से उपस्थित होना है और अपने जरुरी दस्तावेज ( स्वयं सत्यापित ) कर जमा करवाए जाकर शीघ्र जांच कराया जाना सुनिश्चित करावें अन्यथा संबंधित आवेदक की गैर मौजूदगी में फोटो फार्म बिना तस्दीक भेज दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तहसीलदार जैसलमेर द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार इस महत्वपूण्र कार्य के लिए गठित की गई टीम में निरीक्षक, भू-अभिलेख जैसलमेर अमृतलाल जसोड ,रुपसी प्रेमसिंह चौहान ,सुल्ताना प्रागाराम पंवार के साथ ही ऑफिस कानूनगो नारायणदास वैष्णव , पटवारी हरिराम विश्नोई व ललितगिरी गोस्वामी को लगाया गया है।
---०००---

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.