केन्द्रीय रेल मंत्री से राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री की भेंट

( 15654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 09:04

केन्द्रीय रेल मंत्री से राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री की भेंट नई दिल्ली। राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने उदयपुर के सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा के साथ शुक्रवार को नई दिल्ली मंे केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभू से भेंट कर केन्द्रीय रेल बजट में इस वर्ष मंजूर हुई मावली-मारवाड़ जंक्शन ब्रॉडगेज लाईन का काम प्राथमिकता के आधार पर हाथ में लेने का आग्रह किया। विशेषकर दक्षिणी राजस्थान के प्रमुख उद्योग मार्बल ब्लॉक्स के परिवहन को आसान बनाने के लिए पहले चरण में मंडियाणा (नाथद्वारा)-कांकरोली-चारभुजा सेक्टर के 25 कि.मी. लंबे रेल मार्ग का काम शुरू करवाने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि दक्षिणी राजस्थान रेल लाईनों के विस्तार की दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्रा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्रा को रेल लाईन से जोड़ने के लिए पहल करते हुए मावली-मारवाड़ जंक्शन रेल लाईन को मंजूरी दिलवाई है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि इस रेल मार्ग के कारण अंतर्राष्ट्रीय पुष्टि मार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय का प्रमुख पीठ नाथद्वारा-मेवाड़ क्षेत्रा के अन्य तीर्थ स्थलों कांकरोली के द्वारकाधीश जी और चारभुजा जी के साथ ही राजसमंद जिला मुख्यालय से जुड़ जाएगा। साथ ही देसुरी की नाल और गोमती घाट की नयनाभिराम प्राकृतिक छटायुक्त वादियां पर्यटन को बढ़ावा देते हुए मेवाड़ (उदयपुर) को मारवाड़ (जोधपुर) क्षेत्रा से जोड़ देगी। साथ ही मार्बल ब्लॉक्स के दक्षिण भारत तक परिवहन की सुविधा रेल बोगियों के माध्यम से शुरू होने से सड़कों पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव और टूट-फूट, मरम्मत आदि की समस्याआंे से भी निजात मिल जाएगी।
उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद वाया हिम्मतनगर ब्रॉडगेज की गति और अधिक बढ़ायें
श्रीमती माहेश्वरी ने उदयपुर-डूंगरपुर-अहमदाबाद वाया हिम्मतनगर ब्रॉडगेज रेल लाईन के काम को और अधिक तेज गति से चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि 2018 तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काम पूरा हो जाने पर दक्षिणी राजस्थान के पर्यटन उद्योग के साथ ही अन्य उद्योगों और व्यवसायों के अलावा इस आदिवासी क्षेत्रा की जनता को बहुत लाभ मिलेगा तथा यह क्षेत्रा गुजरात-महाराष्ट्र के साथ ही संपूर्ण दक्षिण भारत से सीधा जुड़ जाएगा।
घोसूंडा रेलवे स्टेशन का विराम
उन्होंने घौसूंडा (चित्तोड़गढ़) रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग भी रखी।
उदयपुर-नाथद्वारा शटल चलाए
श्रीमती माहेश्वरी ने उदयपुर से नाथद्वारा के मध्य प्रतिदिन एक शटल टेªन चलाने का आग्रह किया ताकि गुजरात से उदयपुर पहुंचने वाले पर्यटकों को श्रीनाथ जी के दर्शनों के लिए नाथद्वारा पहुचंने में आसानी हो सके।
केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री से भेंट: द्वारकाधीश मंदिर को कृष्णा सर्किट में शामिल करें
इससे पूर्व श्रीमती माहेश्वरी ने केन्द्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) श्री महेश शर्मा से भी भेंट की और राजसमंद जिले के नाथद्वारा के साथ ही कांकरोली स्थित श्रीद्वारकाधीश जी मंदिर को भी नाथद्वारा के साथ ‘‘कृष्णा सर्किट’’ में शामिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि द्वारकाधीश जी का मंदिर भी अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव समुदाय के महत्वपूर्ण पीठों में शामिल है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.