स्विस ने नियम बदला

( 4016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 08:04

नई दिल्ली। स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अगले महीने से काकपिट में दो पायलट की मौजूदगी नियम समाप्त करने का फैसला किया है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में बताया कि उसने वर्ष 2015 में एहतियात के तौर पर काकपिट में दो पायलट का होना जरूरी करने संबंधी नियम लागू किया था लेकिन, समीक्षा में उसने पाया कि इससे उड़ान के दौरान संरक्षा में कोई इजाफा नहीं होता और इसलिए उसने आगामी एक मई से यह नियम समाप्त करने का फैसला किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.