पावरटेक्स से मिलेगी मदद

( 6952 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 08:04

इरोड। केंद्र की ‘‘पावरटेक्स’ योजना से हथकरघा क्षेत्र को साफ-सुथरे उत्पाद बनाने में मदद मिलेगी। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री की भारत के लिए दृष्टि और संकुल विकास के अनुरूप होगा। ईरानी ने यहां पावरलूम सर्विस सेंटर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कुछ प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत की। ईरानी ने जोर देकर कहा कि बुनकरों को अपने पुराने करघों को नए उन्नत करघों से बदलना चाहिए जिससे वे अधिक उत्पादन कर सकें और अधिक कमाई कर सकें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.