सनराइजर्स ने पंजाब को हराया, किंग्स की बढ़ी मुश्किल

( 5895 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 07:04

सनराइजर्स ने पंजाब को हराया, किंग्स की बढ़ी मुश्किल मोहाली। शिखर धवन, केन विलियमसन और कप्तान डेविड वार्नर के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 26 रन से जीत दर्ज की। धवन (77) और वार्नर (51) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े जबकि विलियमसन ने 27 गेंद में नाबाद 54 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिससे हैदराबाद की टीम ने तीन विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम शॉन मार्श की 50 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों से 84 रन की पारी के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मार्श के अलावा मार्टिन गुप्टिल (23) और इयोन मोर्गन (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 36 जबकि आशीष नेहरा ने 42 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। पर्पल कैप धारक भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट हासिल किए। लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला। सनराइजर्स की मौजूदा सत्र में विरोधी के मैदान पर यह पहली जीत है। इस जीत से हैदराबाद के नौ मैचों में 11 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम के आठ मैचों में छह ही अंक हैं।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने पांच ओवर में 42 रन तक ही तीन विकेट गंवाए दिए। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भुवनेश्वर कुमार पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद आशीष नेहरा पर छक्का और दो चौके मारे लेकिन फिर भुवनेश्वर के अगले ओवर में मोइजेस हेनरिक्स को कैच दे बैठे। उन्होंने 11 गेंद में 23 रन बनाए। ओपनर मनन वोहरा (तीन) को नेहरा ने सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच कराया। कौल ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को खाता भी नहीं खोलने दिया। मार्श और मोर्गन (21 गेंद में 26 रन) ने इसके बाद पारी को संवारा। मार्श ने नेहरा पर दो चौके जड़ने के बाद ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा पर छक्का और दो चौके मारे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.