ईरान हमारे नागरिकों को तत्काल रिहा करे : अमेरिका

( 4619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 17 07:04

अमेरिका ने ईरान में अपने नागरिकों के लापता होने या हिरासत में लिए जाने पर गंभीर चिंता जाहिर की है और पश्चिम एशियाई देश से कहा कि वह उन्हें ‘‘तुरंत रिहा’ करे ताकि वे अपने परिवारवालों से मिल सकें। विदेश मंत्रालय के कार्यकारी प्रवक्ता मार्क टोनर ने बताया कि यह मामला संयुक्त समग्र कार्य योजना के कार्यान्वयन की निगरानी कर रही संयुक्त आयोग की 25 अप्रैल को वियना में हुई बैठक से इतर उठाया गया। वहां अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने ईरान के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ईरान में उसके नागरिकों के लापता होने या उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अपनी चिंता जाहिर की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.