एससी-एसटी संबंधी मामले अब ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होंगे

( 6080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

भीलवाड़ा | अनुसूचितजाति/जनजाति सतर्कता निगरानी समिति की तिमाही बैठक गुरुवार को जिला परिषद के सीईओ गजेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई। राठौड़ ने कहा कि एससी-एसटी मामलों में पीडितों को आर्थिक सहायता राशि समय पर उपलब्ध करवाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सदस्य सचिव शरद शर्मा ने बताया कि एससी-एसटी मामलों में 1 मई से सभी प्रकरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे। इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन मामलों में प्रार्थियों को मुआवजा दी जाती है वह राशि अब ऑनलाइन प्रार्थी के खाते में जमा करवाई जायेगी। बैठक में एडीएम सिटी आनंदीलाल वैष्णव, पुलिस निरीक्षक हस्तीमल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.