बाल विवाह की रोकथाम हेतु रैली का हुआ आयोजन

( 7678 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

प्रतापगढ । राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार ‘प्रतापगढ न्यायक्षैत्र‘ में बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक विशेष कैम्पेन के तहत् हुआ रैली का आयोजन।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम साँखला ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम रैली हेतु जिला एवं सेषन न्यायाधीष एवं अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री अमित सहलोत, विशिष्ठ न्यायाधीश, अजा/अजजा (अनिप्र) प्रतापगढ, श्री सुन्दरलाल बंशीवाल- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ श्रीमति कुमकुम सिंह- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अरनोद मु. प्रतापगढ श्री हेमराज मीणा-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटद्व प्रतापगढ, श्री कुलदीप राव-सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ श्री पीयूष जैलिया- अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ श्री शांतिलाल शर्मा-अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, श्री योगेन्द्र सिंह- सर्कल ऑर्गेनाईजर, स्काउट गाईड उपस्थित रहे। रैली में स्काउट गाईड व छात्राएं बाल विवाह संबंधी नारों की तख्तियां एवं बेनर्स थामें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रवाना होकर न्यायालय परिसर एवं जीरो माईल चौराहा होते हुए पुनः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहचें। जहां रैली में शामिल छात्र-छात्राओं को पेन, बिस्कीट एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित विद्यार्थियों के लिये विधिक जागरूकता हेतु पुस्तक का वितरण किया गया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने यह भी बताया कि कल दिनंाक- २८.०४.२०१७ को अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में माननीय अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम के उपलक्ष्य में विधिक चेतना रैली का आयोजन किया जावेगा जिसका शुभारम्भ बाणमाता परिसर से होगा। यह रैली शहर के सदर बाजार से होकर नगर परिषद प्रागंण में पहुंचेगी। इस रैली में माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, चेयरमेन नगर परिषद, आयुक्त नगर परिषद एवं न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित होकर रैली का शुभारम्भ करेंगें। रैली में स्काउट गाईड एवं अन्य स्कूली छात्र-छात्राऐं सम्मिलित होगी।
नोट ः- फोटो भी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.