10 पंचायत समितियों की 46 ग्राम पंचायतों में लगेंगे पालनहार शिविर

( 8462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा / जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हो रहे पालनहार शिविरों के तहत 28 अप्रैल, शुक्रवार को जिले की 10 पंचायत समितियों की 46 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि बांसवाड़ा पंचायत समिति की खेड़डाबरा, कटियोर, बोरखेड़ा, तलवाड़ा पंचायत समिति की भचड़िया, मसोटिया, माकोद, सुन्दनपुर, सुरपुर, सेवना, छोटी सरवन पंचायत समिति की बारी, धनाक्षरी, कोटडा, कटूम्बी, घाटोल पंचायत समिति की मुंडासेल कानडा, डूंगर, ठी.चन्द्रावत गोलियावयावाडा बडीपडाल, गढ़ी पंचायत समिति की सुन्दनी, आसोडा, बेडवा, भगोरा, भीमसौर, पाराहेडा, आनन्दपुरी पंचायत समिति की मुन्द्री, फलवा, डोकर, सुन्द्राव आनन्दपुरी, गांगड़तलाई पंचायत समिति की झेर मोटी जाम्बुडी रोहनीया शेरगढ, अरथुना पंचायत समिति की नाहली, भतार, ओडवाडा, कुशलगढ़ पंचायत समिति की टिमेडाबडा चरकनी, घाटा सब्बलपुरा सारण व सज्जनगढ़ पंचायत समिति की कसारवाडी हिम्मतगढ़ी, मुनियाखूंटा, सातसेरा ग्राम पंचायतों पर शिविर लगेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.