पालनहार शिविरों में 240 आवेदन प्राप्त

( 5935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा | जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हो रहे पालनहार शिविरों में गुरुवार को 240 आवेदन जमा हुए जिनमें से 33 आवेदन ऑनलाईन हुए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को बांसवाड़ा पंचायत समिति की बड़वी, उपला घंटाला, लक्ष्मणगढ़ झरी, घाटोल पंचायत समिति की मियासा, पाडला, चंदुजी कागढा मुंगाणा देलवाडा लोकिया,रूजिया, वाडगुन, खेरवा, भूंगडा, गोरछा, गढ़ी पंचायत समिति की अडोर, करणपुर, गोपीनाथकागढा झालोंकागढा, पनासीछोटी, डकारकुण्डी, बागीदौरा पंचायत समिति की राखो, कलिंजरा, सुवाला, नाल, खूंटामछार, गांगड़तलाई पंचायत समिति की झाझरवाकला हाण्डी गडूली सेण्डनानी, कुशलगढ़ पंचायत समिति की रामगढ बकायचा, वसूनी, काकनवानी, सज्जनगढ़ पंचायत समिति की बावडीपाडा मस्काबडा मस्कामहुडी टाण्डीबडी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ।
33 आवेदन हुए ऑनलाईन
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि पालनहार शिविरों में बांसवाड़ा पंचायत समिति में 3, घाटोल पंचायत समिति में 49, गढ़ी पंचायत समिति में 31, बागीदौरा पंचायत समिति में 23, गांगड़तलाई पंचायत समिति में 13 व कुशलगढ़ पंचायत समिति में 77 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 33 आवेदन ऑनलाईन किए गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.