विद्यालयों 29 को मौताणा बंद करने की शपथ

( 3336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा | जिले में मौताणा प्रथा बंद करने के लिए अब युवाओ के माध्यम से जगरूकता पैदा करने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे है । इसी उद्देश्य को लेकर आगामी 29 अप्रैल, शनिवार जिले के राजकीय विद्यालयों में सामूहिक रूप से शपथ भी ली जाएगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में 29 अप्रैल को विद्यालयी बालक-बालिकाओं के साथ ही अभिभावकगण भी मौताणा प्रथा बंद करने की शपथ लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक फूलशंकर मीणा व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार ने बताया कि अधीनस्थ समस्त विद्यालयों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.