बाल विवाह रोकथाम अभियान के अन्तर्गत प्रभात फेरी का आयोजन

( 10953 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 09:04

बांसवाड़ा / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा एवं स्काउट गाईड के संयुक्त तत्वाधान में विशेष बाल विवाह रोकथाम अभियान के अन्तर्गत रैली का आयोजन किया गया। प्रातः 07ः30 बजे माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र प्रकाश शर्मा द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कलक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख चौराहो से होते हुए पुनः कलक्ट्रेट परिसर पंहुची। रैली का संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी, सी.ओ. गाईड द्वारा किया गया।
श्रीमती कुसुम सुत्रकार, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा ने बताया कि विशेष बाल विवाह प्रतिशेध अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। कोई भी व्यक्ति बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02962-240945 पर जानकारी दे सकता है। रैली का आयोजन बाल विवाह के दुष्परिणामों, इन्हें रोकने के कानूनी उपाय एवं दण्डात्मक प्रावधानों का प्रचार-प्रसार आमजन तक पहुंचाने हेतु किया गया।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा शिवचरण मीणा, श्रीमती आशा चारण, अति. न्यायिक मजिस्टेªट, बांसवाड़ा, भगवत पुरी अध्यक्ष, बार एसोसिएषन बांसवाड़ा अधिवक्तागण शाहबाज खान पठान, जयपाल सिंह डाबी, अजीत सिंह चौहान, एम.आर. वर्मा सी.ओ. स्काउट, अनवरूद्दीन शेख रोवर रेन्जर, श्रीमती विनिता पटेल एवं अधिवक्तगण अमजद खान पठान, आकाश पटेल, श्री उमेश दोसी, रामकृष्ण भावसार, मोहम्मद ताहिर सिलावट, परमेश यादव आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.