सेवा कर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी

( 4115 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 07:04

केंद्र ने सेवा कर रिटर्न फाइल करने की तारीख पांच दिन बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है जिससे लाखों सेवाप्रदाताओं को राहत मिलेगी।
अप्रत्यक्ष कर विभाग ने कहा, ‘‘सीबीईसी पिछले अक्टूबर से 31 मार्च, 2017 की अवधि के लिए फार्म एसटी-3 जमा करने की तारीख को 25 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2017 करता है।’ सेवा करदाता को जुर्माने से बचने के लिए निश्चित तारीख से पहले फार्म एसटी-3 में सेवा कर रिटर्न फाइल करना होगा। अप्रैल-सितम्बर अवधि के लिए रिटर्न की तारीख तारीख 25 अक्टूबर है जबकि अक्टूबर-मार्च के लिए तारीख 25 अप्रैल है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.