पोलैंड से कृषि करार

( 4414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 07:04

भारत और पोलैंड ने बृहस्पतिवार को कृषि, खनन, खाद्य प्रसंस्करण और स्वच्छ ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया और कृषि क्षेत्र से संबंधित एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर भी किए। दोनों देशों ने आतंकवाद पर यूएन में समग्र नियंतण्र समझौते को जल्द लागू किए जाने की जरूरत बताई। भारत ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसका समर्थन करने के लिए पोलैंड का आभार भी व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पोलैंड की प्रधानमंत्री बिएता सिज्डोल की मौजूदगी में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। भारत की तरफ से लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और पोलैंड के कृषि मंत्री सिस्ट्राफ यूरग्येल ने हस्ताक्षर किए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.