वेनेजुएला में हिंसक हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन

( 4115 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 07:04

राजनीतिक एवं आर्थिक संकट का सामना कर रहे दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सेना ने आंसू गैस के गोले के अलावा पानी की बौछारें भी छोड़ीं जिसके कारण इस माह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 29 हो गई है। राजधानी कराकस में प्रदर्शनकारियों ने एक पुल पर पथराव किया जिसपर सेना ने उनको तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले के अलावा पानी की बौछारें भी छोड़ीं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया, एक 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी की गैस का एक कनस्तर लगने से मौत हो गई।इससे पहले इस माह के शुरुआत में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के विरोधियों ने लोगों से सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.