दमिश्क एयरपोर्ट के पास ‘‘भीषण’ विस्फोट

( 5800 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 17 07:04

दमिश्क हवाई अड्डे के पास बृहस्पतिवार तड़के एक ‘‘भीषण’ विस्फोट हुआ जिसके कारण वहां आग लग गई। इस संबंध में सीरियाई सरकार के सहयोगी हिज्बुल्ला का कहना है कि यह संभवत: इस्रइली हवाई हमले का नतीजा है।लेबनानी आतंकी समूह के टीवी चैनल अल-मनार का कहना है कि इसमें एक गोदाम और ईंधन टैंक नष्ट हुआ है। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि दोनों संपत्ति उसकी है या सीरियाई सेना की। सीरिया में 2011 से शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद से इस्रइल ने कई हवाई हमले किए हैं। उसका कहना है कि वह अपने लेबनानी कट्टर दुश्मन हिज्बुल्ला के हथियारों के काफिलों और गोदामों को निशाना बनाता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.