मोबाइल ग्राहकों की संख्या में ५६.८ लाख का इजाफा

( 11056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 17:04

भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में ५६.८ लाख का इजाफा हुआ ः सीओएआई

उदयपुर। तेजी के सिलसिले को बरकरार रखते हुए भारतीय दूरसंचार उद्योग ने मार्च के महीने में भी मोबाइल ग्राहकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की है और मोबाइल टेलीफोन बाजार में ५६.८ लाख ग्राहक जुडे। देश में मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई द्वारा जारी आंकडों के अनुसार मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या मार्च २॰१७ के अंत तक ८९.५२५८ करोड पर पहुंच गई। इसमें दिसंबर २॰१६ तक रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. के ग्राहक भी शामिल हैं। अगर आरजियो के गाहकों की संख्या को छोडकर बात की जाए तो मार्च के अंत तक कुल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या ८२.३१ करोड थी।
सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा कि शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति बरकरार रखते हुए भारती एयरटेल ने मार्च के दौरान ३॰ लाख ग्राहक जोडे जिससे उसका कुल ग्राहक आधार बढकर २७.३६५ करोड ग्राहक पर पहुंच गया। वोडाफोन का ग्राहक आधार २॰.९॰६ करोड, आइडिया सेल्युलर का १९.५३७ करोड और आरजियो का ७.२१५८ करोड ग्राहक पर पहुंच गया। ३३.२५ प्रतिशत भागीदारी के साथ भारती एयरटेल इस उद्योग में सर्वाधिक बाजार भागीदारी वाली दूरसंचार कंपनी बनी हुई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.