०४ रेलगाडियों के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन

( 9438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 17:04

द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर लगेगें वातानुकुलित डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये ०४ रेल सेवा में द्वितीय शयनयान के स्थान पर वातानुकुलित डिब्बें लगाये जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार ः-
गाडी संख्या १६५०८/१६५०७, बैगलूरू-भगत की कोठी-बैगलूरू द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक २८.०८.१७ से एवं भगत की कोठी से दिनांक ३१.०८.१७ से ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर ०१ फर्स्ट एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। इस परिवर्तन से इस गाडी में यात्रियों को फर्स्ट एसी की १८ बर्थ अधिक उपलब्ध होगीं।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०२ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान, ०३ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।
गाडी संख्या १६५३४/१६५३३, बैगलूरू-भगत की कोठी-बैगलूरू साप्ताहिक एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक १०.०९.१७ से एवं भगत की कोठी से दिनांक १३.०९.१७ से ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर ०१ फर्स्ट एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। इस परिवर्तन से इस गाडी में यात्रियों को फर्स्ट एसी की १८ बर्थ अधिक उपलब्ध होगीं।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०२ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान, ०३ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।

गाडी संख्या १६५३२/१६५३१ बैगलूरू-अजमेर-बैगलूरू साप्ताहिक एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक १५.०९.१७ से एवं अजमेर से दिनांक १८.०९.१७ से ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर ०१ फर्स्ट एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। इस परिवर्तन से इस गाडी में यात्रियों को फर्स्ट एसी की १८ बर्थ अधिक उपलब्ध होगीं।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०२ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान, ०३ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।
गाडी संख्या १६२१०/१६२०९, मैसूर-अजमेर-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस में मैसूर से दिनांक २९.०८.१७ से एवं अजमेर से दिनांक ०१.०९.१७ से ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। इस परिवर्तन से इस गाडी में यात्रियों को फर्स्ट एसी की १० सैकण्ड व एसी की २० बर्थ अधिक उपलब्ध होगीं।
इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०२ सैकण्ड एसी, ०२ थर्ड एसी, १२ द्वितीय शयनयान, ०३ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार एवं ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.