राजकीय महाविद्यालयों में मरम्मत एवं सुविधा विकास के लिए 67.51 लाख स्वीकृत

( 9120 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 11:04

अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती रुकमणि सिहाग ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के अनुमोदन से यह स्वीकृतियां जारी की गई है।

उदयपुर, राजकीय महाविद्यालयों में मरम्मत एवं सुविधा विस्तार के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से 67.51 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती रुकमणि सिहाग ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा के अनुमोदन से यह स्वीकृतियां जारी की गई है।

स्वीकृत कार्यों में राजकीय जनजाति वीर बाला कालीबाई बालिका कॉलेज छात्रावास के लिए 31.86 लाख, राजकीय जनजाति एसबीसी बालिका कॉलेज छात्रावास डूंगरपुर के मरम्मत, रखरखाव, बाउंड्रीवाल एवं फेसिंग कार्य के लिए 22.69 लाख, राजकीय जनजाति महाविद्यालय बालक छात्रावास कस्टम रोड बांसवाड़ा के लिए 7.99 लाख, राजकीय जनजाति महाविद्यालय बालिका छात्रावास सिविल लाइन्स बांसवाड़ा के लिए 4.97 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.