कमठा मजदूर यूनियन बाडमेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान

( 8845 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 10:04

कमठा मजदूर यूनियन बाडमेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष श्रम मंत्री जसवन्त सिंह यादव को पत्र लिखकर पंजीकृत कमठा मजदूरों को बाडमेर जिले में समय पर सहायता नहीं मिलने के कारण मजदूर सहायता को तरस रहे है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि पिछले दो साल से स्वीकृत विवाह सहायता का विभाग ने भुगतान नहीं किया सिलिकोसिस पिडतो के खाता नम्बर जानबुझकर गलत लिखकर विभाग के कार्मिक बेवजह भुगतान करने में देरी कर रहे है जनवरीं २०१६ में श्शुरू हुई श्शुभ श्शक्ति योजना के हजारों सहायता आवेदनों को स्वीकृत नहीं करने पर तुला हुआ है पिछले दो साल से छात्रवृति मजदूरों के बेटो-बेटियों को नहीं मिलने से मजदूरों में मण्डल के प्रति भारी घ्घ्घ् है।

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने श्रम मंत्री को लिखा कि सहायता आवेदन हजारों की संख्या में पडे ह। मगर उन्हें स्वीकार नहीं करके मजदूरों के साथ अधिकारी कुठाराघात कर रहें है मजदूर नेता ने कहा कि विवाह सहायता मजदूर परिवार के लिये अच्छी थी जिसे बन्द करके मण्डल ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है विवाह सहायता पुनः श्शुरू करने की मांग की है। प्रसुति सहायता में तीन माह का कम समय दिया जिससे सैकडो मजदूर वंचित है मजदूर नेता ने कहा कि दिसम्बर २०१५ में स्वीकृत विवाह सहायता का भुगतान अप्रैल २०१७ में नहीं करना विभाग की हठ कर्मिता है मृत्यु और घायल तथा केन्सर पिडतों को सहायता देने में जानबुझकर देरी की जा रहीं ह। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने आरोप लगाया कि श्रम विभाग मजदूरों को मण्डल की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने हरसंभव रोडा अटका रहा है बडेरा ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों तत्काल भुगतान नहीं किया तो जिला मुख्यालय पर आन्दोलन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.