बाल विवाह रोकें और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए - सी.आर.मीणा

( 6117 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 10:04

राजसमन्द / मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीणा ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आखा तीज के अवसर पर किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह नहीं हो इसके लिए ए.एन.एम., आशा सहयोगिनियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चाक-चौबन्द कर दें एवं क्षेत्र में पूरी तरह निगरानी रखें। इसी के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। जिससे कि सभी बिन्दुओं में आशातीत परिणाम आए।
मीणा मंगलवार को जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंे जिले भर से आए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन परिवार विकास के संदर्भ में इस बात का ध्यान रखें कि पहला बाल विवाह न हो, दूसरा शादी के जल्दी संतान न हो तथा तीसरा एक संतान के बाद दूसरी संतान जल्दी न हो तथा दूसरी संतान के बाद परिवार कल्याण यानि कि नसबंदी करायी जाए इसके लिए अपने चिकित्सालयों में आने वाले संस्थागत प्रसव एवं लोगों को जागरूक करें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में ब्लॉकवार चिकित्सकीय सेवाओं की समीक्षा की तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां शौचालय नहीं है वहां शौचालय बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें तथा जहां बने हुए हैं उन्हें उपयोग में लेेने के लिए भी समझाएं।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने ब्लॉकवार समीक्षा की तथा संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, इन्द्रधनुष कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर कम उपलब्धि वाले ब्लॉकों के ब्लॉक सी.एम.एच.ओ. को प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए इनमें प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में ऑनलाईन फिडिंग के संदर्भ में कम्प्यूटर ऑपरेटरों की कमी भी सामने आयी जिसे दूर करने के लिए भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बात कही। बैठक में विभिन्न चिकित्सकीय बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ सहित चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.