कलक्टर ने बीसूका की प्रगति की समीक्षा की,

( 15942 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 17 07:04


जैसलमेर, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की वर्ष २०१६-१७ की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिन अधिकारियों ने रेटिंग वालें बिन्दुओं में ’’ ए ’’ श्रेणी अर्जित की है उनको बधाई दी एवं जिन्होंनें ’’ बी ’’ या ’’ सी ’’ श्रेणी अर्जित की उन अधिकारी के प्रति अप्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि वे आगामी वित्तीय वर्ष में मई माह से ही कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें आयोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिन विभागों से सही सूचना प्राप्त नहीं हुई उनसे वास्तविक सूचना प्राप्त कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रेषित करावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्हेनें बैठक में सूत्र वार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीकाकरण सूत्र में आशातीत उपलब्धि हासिल नहीं करने पर नाराजगी व्यवक्त की एवं निर्देश दिए कि वे भविष्य में गंभीरता के साथ कार्य करावें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीसूका में व्यक्तिगत रूचि दिखाकर अभी से ही कार्य कराना प्रारम्भ कर दें।
जिला आयोजना अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने माह मार्च २०१७ की सूत्रवार प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.