बाडमेर के बच्चे के दिल मे छेद का निःशुल्क ऑपरेशन

( 15997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 21:04

 बाडमेर के बच्चे के दिल मे छेद का निःशुल्क ऑपरेशन उदयपुर बाडमेर जिले के गांव आदष छावा के पुनियों की बस्ती निवासी ओम प्रकाष के आठ वर्शीय पुत्र कालूराम के दिल में छेद का हाल ही में सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के माध्यम से जयपुर के नारायण हदयालय में निषुल्क ऑपरेषन संपन्न हुआ। ऑपरेषन, आवास, भोजन एवं दवा आदि के करीब २ लाख रुपए व्यय का ट्रस्ट ने भुगतान किया।
ट्रस्ट अघ्यक्ष प्रषांत अग्रवाल ने बताया कि बच्चें के पिता गुजरात में मजदूरी कर बडे परिवार का पोशण करते हैं। पिछले दो -तीन वर्शो से बच्चे को प्रायःबुखार रहता और सांस लेने में परेषानी हो रही थीं। उसके षरीर व नाखून का रंग दिन ब दिन काला पड रहा था। उससे परिवार को चिंता हुई और उन्होने बीकानेर के एक अस्पताल में दिखाया जहां दिल में छेद होने से सर्जरी की सलाह दी गईं। परिवार उसे जयपुर के नारायण हदयालय ले गया, जहां ऑपरेषन खर्च दो लाख बताया । गरीब परिवार होने से अस्पताल प्रबंधन ने सहायता के लिए सेवा परमोधर्म ट्रस्ट से संफ करने की सलाह दी। ट्रस्ट के माध्यम से हाल ही मे ंसर्जरी संभव हो सकी। बच्चे के फूफा हीरालाल के अनुसार बच्चा अब ठीक से खा -पी रहा है और उसके रंग मे भी निखार आया ह।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.