डिजिटल साक्षरता अभियान प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे - माथुर

( 9829 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 17:04

बाडमेर/ जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा। संस्थान के व्यवस्थापक रिडमलराम परमार ने बताया कि प्रधानमत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत बाडमेर जिले के महादेव इस्टीट्यूट सिणधरी चौराहा बाडमेर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर की अध्यक्षता में एवं सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम भील,प्रोग्रामर प्रकाशसिंह,इन्फार्मेशन अस्टिेंट भीमराज के आतिथ्य में प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत १४ वर्ष से ६० वर्ष तक, ९ वीं से १२ वीं के डिजिटल निरक्षर विद्यार्थी, ऐसे सभी घरों में जहां परिवार का कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है उनको इस अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के प्रत्येक परिवार के व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाकर उसमें आत्मविश्वास और भारत को ई साक्षर बनाने के उद्देश्य से पीएमजी दिशा अभियान के माध्यम कौशल को बढावा दिया जायेगा।
संचालक रिडमलराम परमार ने बताया कि इसके अन्तर्गत कैशलेश का उपयोग करने, भीम ऐप चलाने, ईमेल रेलवे टिकट, डिजी धन के माध्यम से लेन देन, सरकारी योजनाओं जो इंटरनेट के माध्यम से संचालित की जा रही उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इस दौरान प्रशिक्षक कृष्ण कुमार, दिपक कुमार, ठाकराराम, लूंभाराम एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.