बांसवाड़ा जिले में पालनहार शिविर के प्रति उत्साह जारी

( 12826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 17 17:04

बांसवाड़ा, बेसहारा बच्चों को संबल दिलाने की पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे पालनहार शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को जिले की सात पंचायत समितियों की 39 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के प्रति ग्रामीणों का उत्सह जारी है और सोमवार को 203 बालक-बालिकाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन जमा करवाए गए।
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की पहल पर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे शिविरों के तहत सोमवार को बांसवाड़ा पंचायत समिति में बोरखाबर, खेड़ा वड़लीपाड़ा, बरवाला राजिया व महेशपुरा, घाटोल पंचायत समिति में बांसलीखेडा, बोरपीखांटा, सरोदिया, नरवाली, कालीमगरी जगपुरा, सोना मगरी, अमरसिंहगढा, मोटागांव, मोटाटांडा, गढ़ी पंचायत समिति की खेडा, परतापुर, वजवाना, साकरिया, सागवाडिया बागीदौरा पंचायत समिति की छींच, पाटन, बोडीगामा, वनेलापाडा, बागीदौरा, गांगड़तलाई पंचायत समित की मोनाडूंगर, मोटीटीम्बी, रोहनवाडी, लंकाई कुशलगढ़ पंचायत समिति की मेाहकमपुरा, सातलिया, बस्सी, बावलियापाडा, रूपगढ तथा सज्जनगढ़ पंचायत समिति कीे तंबेसरा, टिंबामहुडी, मगरदा, डामरासाथ, पालीबडी व नवागांव ग्राम पंचायतों में पालनहार शिविरों का आयोजन हुआ। इन शिविरों मंे ग्राम पंचायत स्तर के कार्मिकों के साथ ई-मित्र भी पहुंचे और आवेदकों के फार्म लेते हुए इन्हें ऑनलाईन दर्ज भी किया।
203 आवेदन प्राप्त, 48 हुए ऑनलाईन:
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने बताया कि सोमवार को आयोजित हुए शिविरों में कुल 203 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें मौके पर ही कार्यवाही करते हुए 48 आवेदन पत्रों को ऑनलाईन दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र में सर्वाधिक 54 आवेदन, बांसवाड़ा में 21, गढ़ी में 42, बागीदौरा में 32, कुशलगढ़ में 17, सज्जनगढ़ में 15 तथा गंागड़तलाई पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों मंे 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी पंचायत समिति की खेड़ा ग्राम पंचायत में 3 आवेदन पत्र जमा हुए व सभी आवेदन ऑनलाईन भी कर दिए गए। परतापुर ग्राम पंचायत में 10 आवेदन जमा हुए व 1 आवेदन पत्र ऑनलाईन हुआ। सागवाडि़या ग्राम पंचायत में 12 आवेदन जमा हुए व 10 आवेदन ऑनलाइन हुए। घाटोल ब्लॉक की अमरसिंह का गढ़ा ग्राम पंचायत में 4 आवेदन जमा हुए वहीं जगपुरा ग्राम पंचायत में 5 आवेदन जमा हुए। मोटागांव ग्राम पंचायत में 7 आवेदन जमा हुए जिसमें से 2 आवेदन ऑनलाईन किए गए।
सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण:
जिले के आयोजित हो रहे पालनहार शिविरों का सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दिलीप रोकडि़या ने निरीक्षण किया। उन्होंने बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र की छींच ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर का निरीक्षण किया और यहां पर ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शिविर स्थल पर ही आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आनलाईन करवाने के निर्देश दिए और मौजूद कार्मिकों को कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहने पाए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.